#DPC #sagar #deputyCM #sagar #development @jansamparkMP

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
बुंदेलखंड के  संभागीय मुख्यालय सागर जिले के सम्पूर्ण विकास को लेकर मप्र के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में एक अहम् बैठक हुयी।  बैठक में जिले के विकास से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में ख़ास तौर पर इन मुद्दों पर चर्चा हुई- दमोह-सागर राजमार्ग पर कार्य जल्दी शुरू किया जाये, रबी के मौसम में किसानों को भरपूर बिजली मिले, सागर जिला अस्पताल और बुंदेलखंड चिकत्सा महाविद्यालय का विलय फायदेमंद रहेगा और प्रधानमंत्री आवासों के आवंटन के प्रक्रिया पर विचारों का आदान प्रदान किया गया

  इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया, बृज बिहारी पटेरिया,  वीरेंद्र सिंह लंबरदार,निर्मला सप्रे , महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ,  हरिराम सिंह ठाकुर , कलेक्टर संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल , डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य , सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours