#sagar #sakora #shikshak
Sagar Watch News/ गर्मी की बढ़ती तापमान में जहां इंसान भी मुश्किल में है वहां पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एक शिक्षक मिसाल बन गए हैं शासकीय प्राथमिक शाला रिछौडा टपरा के शिक्षक चंद्रहास श्रीवास्तव पिछले 5 बार से पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों की मदद से गांव के पेड़ पौधों स्कूलों और आसपास के मैं साकोर टंगे हैं इस अभियान में गांव की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और रोज सुबह सकुरा भरने का काम करती है।
शिक्षक ने बताया कि उन्होंने सकुरा अभियान नाम का एक ग्रुप भी बनाया है जिसमें समाज के एवं शिक्षक एवं गांव के लोग जुड़े हैं जिसके जरिए लोग जुड़कर नेक काम को आगे बढ़ा रहे हैं इस ग्रुप में लगभग पांच जिले के लोग जुड़े हैं सागर रायसेन विदिशा भोपाल टीकमगढ़ सभी लोग इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं ।
सकोरा अभियान के बारे में अशोक कुमार रजक उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय C.M.Rise विद्यालय बेगमगंज में पदस्थश्री ने बताया कि चन्द्र हास श्रीवास्तव के साथ में मैंने लगभग 5 वर्ष शैक्षणिक कार्य किया है उनके बताए हुए नेक कामों से प्रभावित होकर मैंने यह सकोरा पक्षियों हेतु लगाया है और मेरे संपर्क में जो भी सदस्य होंगे मैं उनको भी प्रेरित करूंगा मुझे यह प्रेरणा सकोरा व्हाट्सएप ग्रुप में श्रीवास्तव जी से मिली है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours