#70YearAge #sagar #ayushmanCard #nagarnigam


Sagar Watch news

Sagar Watch News/
 नगर निगम क्षेत्र  के ऐसे सभी रहवासी जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग में हैं  उन के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सहज़ बनाने के लिए नगर निगम ने शहर के 13 अलग-अलग स्थलों पर विशेष शिविर केंद्रों की स्थापना की हैं। 

इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा की शासन की मंशाअनुरूप प्रत्येक बुजुर्ग नागरिक को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ मिले। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिले 

इसके लिए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाये जायें, आवश्यकता पड़ने पर शिविर में ही बुजुर्गों की ई-केवाईसी और आधार कार्ड सुधार करें ताकि बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड मिल सके और योजना का लाभ लेने में सहूलियत मिले। 


 इन 13 शिविर केंद्र स्थलों पर पहुंचकर आसानी से बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

बुजुर्ग नागरिकों की सुविधा के लिए उनके घरों के आस-पास ही आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार शहर के 13 स्थलों 

1-नगर निगम कार्यालय
2-स्मार्ट सिटी कार्यालय कलेक्टरेट परिसर
3-पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा
4-म्युनिसिपल स्कूल कटरा
5-गोपालगंज आधार सेवा केंद्र SBI गोपालगंज बैंक के नीचे 
6-मंगलगिरी तिराहा रविदास मंदिर के बाजू में आंबेडकर वार्ड
 7-सागर सरोज होटल के सामने धर्माश्री
8-भगवानगंज - अंबेडकर तिराहा भगवानगंज सागर
9- पुरानी तहसीली सागर 
10-तहसीली फॉरेस्ट ऑफिस के सामने पोद्दार कॉलोनी 
11- ब्रिज के बाजू में सुभाषनगर रोड बीना स्टैंड के आगे 
12-राहतगढ़ बस स्टैंड के पास 
13-सिविल लाइन चौराहा पर 
उक्त स्थलों पर सोमवार से सर्वसुविधायुक्त शिविर केंद्र लगाये जायेंगे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours